Samastipur News:पीसी हाई स्कूल पटसा में किया गया शिक्षकों को सम्मानित
पीसी हाई स्कूल पटसा में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय सभा कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
Samastipur News:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय सभा कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन व विद्यालय के संस्थापक राम किशोर राय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से उपहार दिया गया. प्राचार्य ने शिक्षकों से छात्रों में अच्छे गुणों को भरने की अपील की. ताकि उन्हें बेहतर नागरिक बनया जा सके. उन्होंने संस्थापक स्व. रामकिशोर राय के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी छात्रों से भी अपील की हमें निश्चित रूप से अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, अमित किशोर राय, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, दयाशंकर साहू, रामानंद मिश्रा, रोहित कुमार, मृत्युंजय कुमार, नीरज कुमार चौधरी, सुमन चौधरी, राज कुमार मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
