कलेक्ट्रेट के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक
KAIMUR NEWS.प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर कैमूर जिले के शिक्षक पुरानी पेंशन, वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा व स्नातक प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के धरनास्थल लिच्छवी भवन के समीप भूख हड़ताल पर बैठे.
शिक्षकों ने कहा- पुरानी पेंशन योजना लागू हो व शिक्षकों को मिले राज्य कर्मी का दर्जा
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर कैमूर जिले के शिक्षक पुरानी पेंशन, वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा व स्नातक प्रोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के धरनास्थल लिच्छवी भवन के समीप भूख हड़ताल पर बैठे. इस दौरान धरना दे रहे शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है. इस दिन शिक्षक सम्मानित किये जाते हैं. लेकिन, दुर्भाग्य है कि सरकार के दमनकारी नीतियों के कारण शिक्षक दिवस मौके पर भी सम्मानित होने के जगह शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं सदर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार हमेशा शिक्षकों के मूल अधिकार के साथ भी खिलवाड़ कर रही है और शिक्षकों के अधिकार का शोषण किया है. हमलोगों को मांग पर सरकार को तत्काल विचार करना चाहिए. वहीं चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष दीवान हामिद खान ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन समाप्त कर कर्मचारियों का सरकार शोषण कर रही है . कहा कि शिक्षकों के 8 साल सेवा करने के बाद स्नातक ग्रेड प्रोन्नति का प्रावधान है. लेकिन अभी तक स्नातक प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि शिक्षक नियमावली को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए. वहीं चांद प्रखंड के संयोजक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जब से नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की है, तब से सरकार शिक्षकों की हक मारी कर रही है. सरकार चाहती है कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो, इसलिए शिक्षकों को बार-बार आंदोलन में धकेलने का काम करती है. इस मौके पर राम इकबाल यादव, सरोज पटेल, मुकेश पटेल, श्याम बिहारी, सतीश पटेल, राहुल कुमार, रंजन कुमार यादव, प्रशांत कुमार, पीयूष कुमार, वीरेंद्र, लोकेश, संजय कुमार, विद्वंत गुप्तेश्वर, संतोष पाल, जन्मेजय आदि सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
