ओपीएस लागू करवाने के लिए शिक्षकों ने विद्यालय में कालापट्टी लगाकर विरोध जताया

ओपीएस लागू करवाने के लिए शिक्षकों ने विद्यालय में कालापट्टी लगाकर विरोध जताया

By Kumar Ashish | September 1, 2025 7:23 PM

मधेपुरा. एनएमओपीएस के राज्यव्यापी आह्वान पर शिक्षक कर्मचारी ने पुरानी पेंशन लागू करवाने को लेकर सभी कार्यालय व विद्यालय में कालापट्टी लगाकर विरोध जताया है. मध्य विद्यालय शंकरपुर में एनएमओपीएस बिहार के मुख्य संगठन सचिव सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर देशभर में आज लाखों शिक्षक व कर्मचारी कालापट्टी लगाकर ब्लैक डे मना रहे हैं. ज्ञात हो कि एक सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. साथ ही नई पेंशन स्कीम बहाल किया था. उन्होंने कहा कि सांसद , विधायक व मंत्री मात्र पांच साल के लिए निर्वाचित होते हैं, लेकिन उन्हें आजीवन पूर्ण पेंशन व लग्जरी सुविधाएं मिलती है, लेकिन 60 वर्ष तक देश समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन को समाप्त कर दिया गया है. यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है. इतना ही नहीं लगातार 20 वर्षों से भी अधिक समय से अनवरत शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. वेतन निर्धारण नहीं होने के कारण लाखों शिक्षकों प्रतिमाह 10 – 15 हजार रुपये कम वेतन भुगतान मिलता है. पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, प्रोन्नति, वेतन निर्धारण, सेवा निरंतरता सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक दिवस पांच सितंबर 2025 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे. जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हजारों शिक्षक जिला मुख्यालय मधेपुरा पहुंच कर भूख हड़ताल में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनायेंगे. कार्यक्रम में प्रखंड सचिव लालबहादुर यादव, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार सिन्हा,अशोक रंजन, सूर्य नारायण मंडल ,रमेश कुमार रमण, श्यामानंद मोदी,संजय यादव, जय प्रकाश राम, बिटु राज, अवध बिहारी सरदार, राहुल कुमार, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, रेखा रमण, बीबी अफसाना, लवली सिंह, नुपूर कुमारी व कुमारी शबनम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है