Samastipur News:शिक्षक बच्चों को सिर्फ रास्ता दिखाते हैं : डॉ. धर्मराज
स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिक्षक दिवस पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Samastipur News:ताजपुर : स्थानीय डॉ. लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मराज राम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिक्षक दिवस पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राध्यापकों का स्वागत चंदन लगाकर, कॉपी और डायरी भेंट कर किया गया. संयोजक डॉ मनोज कुमार सिंह थे. प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन अपनी मेहनत, तजुर्बा और ज्ञान के कारण राष्ट्रपति बने. वे एक सामान्य शिक्षक थे. किसी भी व्यक्ति में क्षमता की कमी नहीं होती है. आवश्यकता होती है उसे मार्ग बताना. शिक्षक भी यही करते हैं. बच्चों को सही राह दिखाते हैं. हिंदी के वरीय सहायक अध्यापक डॉ. अखिलेश कुमार ने डा राधाकृष्णन के जीवन व आदर्शों को बताया. सरस्वती वंदना अंजलि और मनीषा ने गया. स्वागत गान चांदनी और उनके सहयोगियों ने प्रस्तुत किया. झिझिया डांस कुमकुम और उनके सहयोगियों ने किया. भेजी डांस तनु और राखी ने किया. घूमर पूजा और उनके सहयोगियों ने किया. ड्रामा प्रियांशु और उनके सहयोगियों ने किया. संगीत अनामिका, गौरव व पीयूष ने किया. संचालन खुशी शर्मा और प्रियांशी कुमारी ने किया. मौके पर डॉ विनीता कुमारी, डॉ हुस्न आरा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ प्रियंका रंजन, कामिनी भारती, डॉ शाजिया प्रवीण, डॉ. दुर्गा पटवा, डॉ. कुमारी शशि प्रभा, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, मो. तबरेज आलम, लक्ष्मी कुमारी, मंजू कुमारी, उपेंद्र साह, रणधीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
