व्यक्ति के जीवन निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम होती है : श्रम संसाधन मंत्री

KAIMUR NEWS.शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन, मोहनिया इकाई ने शुक्रवार को देवकली के समीप एक निजी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया.

By Vikash Kumar | September 5, 2025 9:27 PM

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

मोहनिया शहर.

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन एसोसिएशन, मोहनिया इकाई ने शुक्रवार को देवकली के समीप एक निजी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन निर्माण में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम होती है. हमें उनके बताये शिक्षा को जीवन में उतारना चाहिये. उन्होंने प्राचीन गुरुकुल शिक्षा पद्धति का उल्लेख करते हुए शिक्षकों की सामाजिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और ऐसे कार्यक्रम के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, जिस देश में शिक्षकों का सम्मान होता है, वहां के लोग निश्चित रूप से समृद्ध और शिक्षित होते हैं. कहा कि सरकारी विद्यालयों में भी सरकार द्वारा सारी व्यवस्था दी जा रही है. निजी विद्यालय भी पढ़ाई के प्रति अच्छा कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर मोहनिया प्रखंड के 25 विद्यालयों के लगभग 125 शिक्षक-शिक्षिकाओं व निदेशकों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले विद्यालयों में बीके. पब्लिक स्कूल, सौम्या किड्स प्ले स्कूल, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, जूनियर सनबीम, मंगलम इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा सेंट्रल स्कूल, सनबीम ब्लॉसम, नवदीप अकादमी, खुशी किड्स प्ले स्कूल, संजीवनी पब्लिक स्कूल, शिशु विहार, इंडियन पब्लिक स्कूल, कैंब्रियन स्कूल, हिमाली हाइट्स, मैक्सिमम लर्निंग पब्लिक स्कूल रामगढ़ सेलेस्टियल पब्लिक स्कूल नुआव सहित कई निजी विद्यालय शामिल थे. समारोह में सरदार पटेल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीतारमण पांडेय, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे ओंकारनाथ चतुर्वेदी विनय सिन्हा, विकास पांडे, विवेक पांडे राकेश कुमार गिरी समेत कई शिक्षाविदों एवं पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. आयोजन की सफलता के लिए जिला सचिव आनंद कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी नागेश्वर तिवारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक कुमार सिंह ने व संचालन आनंद कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है