अध्यापक युग निर्माता हैं तो, विद्यार्थी है राष्ट्र के भाग्यविधाता : अनिल
KAIMUR NEWS.नवदीप अकादमी डड़वा और सर्वोदय इंस्टीट्यूट एंड पारा मेडिकल प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नवदीप अकादमी डड़वा में शिक्षक दिवस का आयोजन
प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.
नवदीप अकादमी डड़वा और सर्वोदय इंस्टीट्यूट एंड पारा मेडिकल प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रशिक्षु छात्राएं व एएनएम कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व वेद मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गुरु वंदना और शिक्षक-छात्र संबंधों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. विद्यालय के प्राचार्य अनिल पांडेय, उप प्राचार्य अजय कुमार, वरिष्ठ शिक्षक दाऊ पांडेय, अमरजीत, अशोक कुमार, मधुबाला श्रीवास्तव, कोमल, मुस्कान कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रबंधक श्रीसिंह ने उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया, जिन्होंने अप्रैल से अगस्त तक के 100 कार्य दिवसों में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी थी, इनमें नवदीप कुमार, मीरा कुमारी, ज्योति कुमारी आदि का नाम उल्लेखनीय रहा. वहीं पिछले दिनों आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. सर्वोदय पारा मेडिकल की व्याख्यात्री कृष्णा श्रीवास्तव व प्रियंका श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किये. वहीं प्राचार्य ने कहा कि – अध्यापक युग निर्माता होते हैं और विद्यार्थी राष्ट्र के भाग्य विधाता. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक ने सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
