Motihari: धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | September 5, 2025 6:43 PM

Motihari: रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर अधिकांश शैक्षिक संस्थानों को आकर्षक फूलों और पत्तियों से संवारा व सजाया गया था. साथ ही देश के द्वितीय राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों ने पुष्पार्चन कर उनके योगदानों को याद किया. इस मौके पर डॉक्टर एस. राधाकृष्णन के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. सज धज कर अपने विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने वर्ग कक्षा के शिक्षकों के सम्मान में केक काटकर एक दूजे के बीच वितरित किया व उन्हें व्यक्तिगत उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं,शिक्षकों ने भी अपने बच्चों को कलम और काफी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसी कड़ी में राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार के नेतृत्व में आकर्षक तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षक के सम्मान में कई आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दिया. बच्चे काफी उत्साह के साथ अपने शिक्षकों को को सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद सैफुल्लाह, मुकेश रंजन, वरीय शिक्षिका रूपा कुमारी, बबीता कुमारी, आसमा खातून, कविता कुमारी,स्मिता कुमारी ने भी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सभी शिक्षकों और रसोइये ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण भी किया, जिसमें शिक्षकों के साथ ही रसोईया उमरावती देवी, सोनामती देवी, नीलम देवी सहित अन्य शामिल थी. वही, राप्रावि रामरती, रक्सौल में भी प्रधान शिक्षक ब्रिजकिशोर कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया. अनुपम आवासीय विद्यालय में भी प्राचार्य रामाधार प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर अधिकांश सरकारी विद्यालय बंद रहा. बावजूद, नीजी शैक्षणिक संस्थानों व कोचिंग में शिक्षक दिवस की धूम रही. मौके पर विक्रांत पासवान सहित अन्य ने भी राष्ट्रीय शिक्षक दिवस को समारोह पूर्वक मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है