मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 5, 2025 9:39 PM

झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य गुरु चरण वर्मा एवं सीनियर शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा की शिक्षकों को समर्पित यह विशेष दिन हमें आपकी मेहनत और समर्पण की याद दिलाता है. शिक्षक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य को भी आकार देते हैं. प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा की शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की कड़ी मेहनत और निष्ठा को सलाम करता हूं. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है