Samastipur News:होली मिशन हाई स्कूल में शिक्षक दिवस

होली मिशन हाई स्कूल की मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर एवं दलसिंहसराय शाखा में शिक्षक दिवस मनाया गया.

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 6:59 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शुक्रवार को होली मिशन हाई स्कूल की मोहनपुर, काशीपुर, सतमलपुर एवं दलसिंहसराय शाखा में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में डॉ. राधाकृष्णन एवं विद्यालय के संस्थापक स्व. रति रंजन प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस अवसर को यादगार बनाने का संकल्प लिया. संबोधित करते हुए प्राचार्य अमृत रंजन ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन सादगी और महान मूल्यों से भरा हुआ था. वे प्रत्येक शिक्षक और छात्र के लिए अनुकरणीय है. हमारे विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को भी उन्हीं की तरह सरल और उच्च आदर्शों से प्रेरित होना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सह संस्थापिका विभा देवी ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया. छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. छात्रा कविता कुमारी ने हिंदी में व सोनाक्षी ने अंग्रेजी में भाषण देकर गुरुजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं कक्षा दसवीं के छात्र मास्टर आर्यन ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. अंत में कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्या अपराजिता पांडेय के करकमलों द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है