टाटा मोटर्स : अब महिलाएं संभालेंगी प्लांट-3 की एलपी ट्रिम लाइन

टाटा मोटर्स ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए अपने जमशेदपुर प्लांट में एक पूरी तरह से महिला-संचालित असेंबली लाइन की शुरुआत की है.

By ASHOK JHA | September 5, 2025 8:00 PM

-प्लांट हेड, यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री ने किया उद्घाटन

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर प्लांट में महिला संचालित असेंबली लाइन की शुरुआत की है. शुक्रवार को प्लांट-3 में स्थित एलपी ट्रिम लाइन का उद्घाटन हुआ, जो महिला कर्मचारियों द्वारा संभाला जायेगा. उद्घाटन प्लांट हेड सुनील तिवारी, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजन हेड किरण नरेंद्रन और एचआर हेड प्रणव कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

अनुशासन व सुरक्षा मानकों का रखे ख्याल : प्लांट हेड

प्लांट हेड ने मौके पर महिला कर्मियों से संवाद के दौरान उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षा (सेफ्टी) और काम करने के तरीकों के बारे में दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने दोस्ताना माहौल में अनुशासन और सुरक्षा मानकों को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही छोटी मोटी सुधार के लिए लाइन इंचार्ज को निर्देश दिया.

उम्मीदों पर खरी उतरेंगी महिलाएं : महामंत्री

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यह कदम लैंगिक भेदभाव दूर करने की दिशा में अच्छी पहल है. महिला कर्मचारी प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी, ऐसी उम्मीद है. उन्होंने महिला कर्मियों से एक साल के भीतर दुर्घटना शून्य लक्ष्य के तहत काम करने का आग्रह किया.

सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम करे : अध्यक्ष

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि महिलाएं पूरी लाइन का संचालन खुद करेंगी, यह बड़ी बात है. उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्कता के साथ काम करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है