टाटा कमिंस प्लांट में 27 सितंबर से छह दिनों तक नहीं होगा कामकाज
टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में 27 सितंबर से 2 अक्तूबर तक छह दिनों का कामकाज नहीं होगा. टाटा कमिंस प्लांट हेड अजितेश मुंगा के आदेश से गुरुवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है.
वरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में 27 सितंबर से 2 अक्तूबर तक छह दिनों का कामकाज नहीं होगा. टाटा कमिंस प्लांट हेड अजितेश मुंगा के आदेश से गुरुवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत यह निर्णय वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकताओं और एनुअल प्रोडक्शन प्लान (एपीआई) को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस दौरान परिचालन लागत को न्यूनतम रखना और रखरखाव, गुणवत्ता तथा ग्राहक आवश्यकताओं से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करना है. सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ कर्मचारियों को आवश्यक कार्यों के लिए ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है. ऐसे कर्मचारियों को अपनी निर्धारित शिफ्ट में काम करना होगा. यदि कोई कर्मचारी बुलाए जाने के बावजूद ड्यूटी पर नहीं आता है, तो उसे उस दिन का अवकाश लेना होगा. ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों के 50% अवकाश को उनके अवकाश से समायोजित किया जायेगा. बाकी दिनों के लिए उन्हें सामान्य वेतन का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा, शटडाउन के इन दिनों को पीएल, एलटीए और अन्य भत्तों व लाभों की गणना के लिए कार्य दिवस माना जायेगा. सर्कुलर के अनुसार छह दिवसीय अवधि के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाओं का विवरण 27 सितंबर शनिवार – 21 सितंबर के बदले अवकाश के रूप में समायोजित किया गया है. 28 सितंबर रविवार – कर्मचारियों का सामान्य साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 29 सितंबर सोमवार – 14 सितंबर के बदले अवकाश के रूप में समायोजित किया गया है. 30 सितंबर मंगलवार – एक दिन का कंपनी ने लिया ब्लॉक क्लोजर 1 अक्तूबर बुधवार – विजया दशमी के अवसर पर सवेतन अवकाश घोषित 2 अक्तूबर गुरुवार – गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सवेतन अवकाश रहेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
