गायत्री शक्तिपीठ में तर्पण कार्यक्रम संपन्न
तर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोग
पलासी. पितृपक्ष महालय अमावस्या को गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट में तर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें 21 भावना शील परिजनों ने अपने अपने पितरों के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हुए सर्व पितृ पक्ष श्राद्ध तर्पण क्रिया में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त किया. देव तर्पण, ऋषि तर्पण, दिव्य मनुष्य तर्पण, दिव्य पितृ तर्पण, यम तर्पण, मनुष्य-पितृ -तर्पण के साथ साथ द्वितीय गोत्र, इतर तर्पण, भीष्म तर्पण संपन्न किये गये.वं ब्रह्म यज्ञ ,देव यज्ञ, पितृ यज्ञ पिंडदान, भूत यज्ञ पंच बलि, मनुष्य यज्ञ श्राद्ध संकल्प के बाद गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, रुद्र मंत्र, सूर्य मंत्र से शांति कुंज हरिद्वार द्वारा 85 जड़ी बूटियों से निर्मित शाक्य से यज्ञ में आहुतियां प्रदान की गयी. कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ द्वारा किया गया. जिसमें गायत्री परिवार के विद्वान आचार्य धर्मनाथ झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. उन्होंने कर्मकांड के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि तर्पण का अर्थ है. तृप्त करना जो भाव से ही अर्पित किया जा सकता है. मौके पर सुधाकांत झा, धर्मनाथ मंडल, डॉ सहदेव विश्वास, राजेंद्र विश्वास, राजू सिंह, भुवनाथ मंडल, बुद्धिनाथ झा, अजय यादव, जगतलाल मांझी, धनेश मंडल, कुमार रंजीत, आनंदी यादव, राज कुमार, दीपक कुमार, नंद किशोर यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
