Buxar News : आज कोपवां के अखाड़े में चलेगा महिला-पुरुष पहलवानों का दांव-पेंच
अनंत चतुर्दशर्शी के उपलक्ष्य में आज प्रखंड के कोपवां में महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा
डुमरांव. प्रसिद्ध समाजसेवी स्व शिव कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध पहलवान स्व रामदरश सिंह एवं स्व सच्चितानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में अनंत चतुर्दशर्शी के उपलक्ष्य में आज प्रखंड के कोपवां में महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा. जहां समय 12 बजे दिन से संध्या 4 बजे तक स्थान रामदरस सिंह पहलवान व्यायामशाला में महिला-पुरूष पहलवान कुश्ती में अपना दांव-पेंच दिखाएंगे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक सचिव एवं संचालक अरुण कुमार सिंह पहलवान ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामदरश सिंह पहलवान व्यायाम शाला-कोपवां में विराट दंगल, महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन वजन वर्गो में बांटा गया है, और इस कुश्ती प्रतियोगिता में पुरूष का वजन वर्ग, अपर, लोअर और मीडियम तथा महिला पहलवान के लिए एक वजन वर्ग में कुश्ती करायी जायेगी, जिसमें विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार, कप एवं शिल्ड देकर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जायेगा.अरूण सिंह पहलवान ने बताया कि इस व्यामशाला की दूरी डुमरांव स्टेशन से 6 किलोमिटर है. जो डुमरांव-बिक्रमगंज रोड के समीप कोपवां गांव में स्थित है. इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सनमुन सिंह, सह-संचालक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह और स्वागतकर्त्ता रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, विरेंद्र सिंह (अधिवक्ता) अखिलेश सिंह मुटुर सिंह, घुरान सिंह धिरेंद्र सिंह, लल्लू सिंह, करिया सिंह, भुअर पासवान, बाली सिंह, छोटे सिंह, राधे श्याम सिंह, लव कुमार सिंह, निवेदक इंदल सिंह मुखिया, दिनेश सिंह नेता जद.यू, अमरेंद्र सिंह, मनोज ठाकुर, पिंटू सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह पहलवान एवं समस्त ग्रामीण जनता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
