पूजा पर मिठाई दुकानों की होगी जांच
Sweet shops will be inspected during the puja.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दुर्गा पूजा को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग ने मिठाई और खाद्य दुकानों पर सख्ती बढ़ा दी है. सीएस के निर्देश पर विभाग की टीम विभिन्न दुकानों से सैंपल लेकर जांच करेगी. फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि मिठाई दुकानों और होटलों से जल्द ही सैंपल लेकर लैब में परीक्षण कराया जायेगा. शहर और मंदिरों के आसपास पूजा को लेकर बाजार सजने लगा है. यहां मिठाई की दुकानों और होटलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में खाद्य मानक के अनुरूप सामग्री बेची जा रही है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. विभाग के अनुसार, अब तक की छापेमारी में कई दुकानों पर मिलावटी मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री मिलने के मामले सामने आये हैं. दर्जनों सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें कई मानकों पर खरे नहीं उतरे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
