स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को बनायें सफल : बीडीओ
लिट्टीपाड़ा. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि
लिट्टीपाड़ा. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि अभियान के तहत प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग सह स्वास्थ्य जांच की जायेगी. प्रत्येक केंद्रों पर 30 से 40 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभियान से पूर्व सहिया, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आइइसी के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं मोबीलाइजेशन सुनिश्चित करेंगी, ताकि अधिक से अधिक लाभुक इस अभियान से जुड़ सकें. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि सभी 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य कैंप में जांच सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजन होगा. बैठक में बीपीआरओ कमल पहाड़िया, बीडब्ल्यूओ केसी दास, बीपीओ आतिश कुमार भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
