स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आज से

चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को

By DINBANDHU THAKUR | December 22, 2025 5:49 PM

चतरा. शहर के किशुनपुर मुहल्ला में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया जायेगा. इस मौके पर वातावरण, पर्यावरण शुद्धि, सुख समृद्धि के लिए 151 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मानसिक, शारीरिक व आत्मिक उन्नति, महिला सशक्तीकरण, सनातन की रक्षा, युवा व महिला सम्मेलन, विशाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. 25 दिसंबर को शोभा यात्रा निकाली जायेगी. साथ ही प्रत्येक दिन रात नौ बजे से दस बजे तक भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से विद्यान, कवि , संगीतकार शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है