Bokaro News : सप्लाई मजदूरों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध

Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में काम करने वाले सप्लाई मजदूरों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में आवेदन सौंपा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 31, 2025 11:10 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में काम करने वाले सप्लाई मजदूरों की यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने डीवीसी के डीजीएम कालीचरण शर्मा को स्मार्ट मीटर के विरोध में आवेदन सौंपा. इसमें कहा कि लंबे समय से सभी सप्लाई मजदूर स्थाई प्रकृति के कार्य में लगे हैं. इनमें से सभी सूचीबद्ध सैकड़ों सप्लाई मजदूरों को डीवीसी प्रबंधन ने स्थायी भी किया है. शेष सप्लाई मजदूरों को प्रबंधन ने स्थायी कर्मियों के समान अतिरिक्त सुविधा देने का समझौता किया था. सप्लाई मजदूरों व संविदा कर्मियों को स्थायी कर्मियों के समान ऊर्जा भत्ता देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर को पोस्ट पेड मीटर में परिणत करने, आवासों में स्मार्ट पंखा लगाने, गलत रूप से बिजली कटौती बंद करने समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग की गयी. कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव, यूसीडब्ल्यूयू के ब्रजकिशोर सिंह, नवीन पाठक, संजय मिश्रा, झाश्रसं के गणेश राम, हिमकियू के नागेश्वर महतो और अममो के रघुवर सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है