सुंदरपुर पुराना पंचायत भवन में लगा मुआवजा भुगतान शिविर
हिरणपुर. सुंदरपुर स्थित पुराना पंचायत भवन में शनिवार को मुआवजा भुगतान शिविर लगाया गया. इसमें उपायुक्त मनीष कुमार पहुंचे और रैयतों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने की अपील की. कहा
हिरणपुर. सुंदरपुर स्थित पुराना पंचायत भवन में शनिवार को मुआवजा भुगतान शिविर लगाया गया. इसमें उपायुक्त मनीष कुमार पहुंचे और रैयतों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने की अपील की. कहा कि अप्रैल से नेशनल हाइवे डिवीजन की ओर से सड़क निर्माण शुरू किया जायेगा. इसके लिए पांच अप्रैल तक भूमि अधिग्रहण कर जमीन के रैयतों को मुआवजे राशि दी जायेगी. कहा कि आयोजित शिविर में रैयत अपनी जमीन एवं वंशावली का सत्यापन करा लें. इस संबंध में डीसी ने सीओ मनोज कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए. मालूम हो कि धरमपुर मोड़ से पाकुड़ तक सड़क चौड़ीकरण सहित बायपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, बीडीओ टुडू दिलीप, प्रभारी सीआइ विकास बास्की, ग्राम प्रधान माधव चंद्र शील, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
