विजय दिवस पर हुईं खेल प्रतियोगिताएं
एम-25 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मेरा युवा भारत केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा बिंदा नरौली सरकार भवन मुशहरी के प्रांगण में विजय दिवस पर भाषण, खेलकूद आदि की स्पर्धा हुई. इसके साथ-साथ
एम-25 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मेरा युवा भारत केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा बिंदा नरौली सरकार भवन मुशहरी के प्रांगण में विजय दिवस पर भाषण, खेलकूद आदि की स्पर्धा हुई. इसके साथ-साथ एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरौली पंचायत की मुखिया सोनी, विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक रश्मि सिंह मेरा युवा भारत केंद्र, सरपंच मालती, समिति कविता कुमारी मौजूद थी. निर्णायक सोनी व मालती रहीं. भाषण में प्रथम रजनी कुमारी, द्वितीय सोनाली व तृतीय नेहा रहीं. रिले दौड़ में पिंकी अव्वल रहीं. आरती, कविता, प्रियंका, द्वितीय सोनी, अनु, तनु, रिया, तृतीय रजनी, अनू भारती, सोनाली, नीलम रही. 200 मीटर दौड़ में प्रथम आरती, द्वितीय रिया, तृतीय अनु भारती रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में माय भारत के स्वयंसेवक राजा कुमार व धर्मेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
