केंद्रीय टीम करेगी जांच, क्यों मिले डेंगू के ज्यादा मरीज
जहां भी पाॅजिटिव मरीज मिले, वहां टीम जाकर करेगी जांचमुजफ्फरपुर. इस वर्ष डेंगू के सौ से अधिक मामलों को देखते हुए सरकार धनात्मक ऑडिट करायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने
जहां भी पाॅजिटिव मरीज मिले, वहां टीम जाकर करेगी जांच
मुजफ्फरपुर.
इस वर्ष डेंगू के सौ से अधिक मामलों को देखते हुए सरकार धनात्मक ऑडिट करायेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसे पटना की विशेष टीम करेगी. इसमें जिला व राज्य के विशेषज्ञ शामिल हाेंगे. ऑडिट काे लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सीएस काे पत्र भेजा है. इसमें कहा है कि वर्ष 25-26 में जिलावार कितने पाॅजिटिव मरीज मिले, इनमें किस स्थान पर अधिक संख्या में मिले, उस इलाके में पर्यावरण, पीने की पानी की स्थिति, गंदगी, साफ-सफाई समेत अन्य कई बिंदुओं पर जांच होगी. मरने वाले मरीजाें का भी ब्याेरा जुटाया जायेगा. इसके लिए विशेष टीम गठित हुई है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि सबसे अधिक मुशहरी पीएचसी में सबसे अधिक पाॅजिटिव मरीज मिले. इसके बाद शहरी क्षेत्र, औराई, बाेचहां, गायघाट, कांटी, कुढ़नी, माेतीपुर, मीनापुर, साहेबगंज, मड़वन, पारू, सरैया, सकरा, कटरा, बंदरा व मुराैल में मरीज मिले थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
