पेंशन अनुदान या भीख नहीं

फोटो माधव मुजफ्फरपुर. बिहार पेंशनर समाज, जिला शाखा के तत्त्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में पेंशनर दिवस समारोह व वार्षिक आमसभा हुई. समारोह का आरंभ सामूहिक राष्ट्रगान से

By Kumar Dipu | December 17, 2025 7:29 PM

फोटो माधव

मुजफ्फरपुर.

बिहार पेंशनर समाज, जिला शाखा के तत्त्वावधान में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में पेंशनर दिवस समारोह व वार्षिक आमसभा हुई. समारोह का आरंभ सामूहिक राष्ट्रगान से किया गया. सर्वप्रथम रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व सदस्यों का स्वागत किया. चर्चा की और बताया कि आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि पेंशन कोई अनुदान या भीख नहीं है, बल्कि यह कर्मचारियों का हक है.

दो सदस्यों रघुवंश प्र सिंह द्वितीय व देवसुंदरी शर्मा को निष्ठावान सदस्य सम्मान से नवाजा गया. मुख्य अतिथि रघुवंश प्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि सुरेश सिंह ने संयुक्त रूप से बारी-बारी से चादर, मोमेंटो, माला व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने इनके द्वारा संगठन के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की.

नंद किशोर तिवारी ने अपने प्रतिवेदन में विगत तीन साल के संगठन के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसपर गहन रूप से चर्चा की गई और प्रतिवेदन में कुछ आंशिक संशोधनों के साथ सर्वसम्मति से सचिव के प्रतिवेदन को पारित किया गया.

कुमार जीतेन्द्र, रामजन्म सिंह, ब्रजकिशोर चौधरी, रवींद्र सिंह, रमेश प्र सिंह, रघुवंश प्र सिंह 2, देव नारायण सिंह, अंजनी सिंह, महेंद्र प्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह, राम सेवक राम आदि ने भाग लिया. इधर, दूसरा सत्र नये सत्र (25-28 ) के लिए नयी जिला कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम सुरेश सिंह की देख-रेख में शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है