इतनी बड़ी घटना के बावजूद समारोहों में शामिल हो रहीं सीएम : सुकांत

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य प्रशासन और कोलकाता नगर निगम की अक्षमता और अयोग्यता के कारण, देवी पक्ष में कई निर्दोष लोगों की असामयिक मृत्यु हो गयी. मुख्यमंत्री ने ना ही घटना की जिम्मेदारी ली और ना ही इस दुखद घटना के लिए जनता से माफी मांगी.

By BIJAY KUMAR | September 24, 2025 10:32 PM

कोलकाता.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य प्रशासन और कोलकाता नगर निगम की अक्षमता और अयोग्यता के कारण, देवी पक्ष में कई निर्दोष लोगों की असामयिक मृत्यु हो गयी. मुख्यमंत्री ने ना ही घटना की जिम्मेदारी ली और ना ही इस दुखद घटना के लिए जनता से माफी मांगी. लेकिन घटना के अगले दिन ही वह पूजा पंडालों के उद्घाटन समारोह में व्यस्त हो गयीं. इस पर सुकांत मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार के असीमित भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अयोग्यता के कारण जिन लोगों की जान गयी, उनके भी परिवार, रिश्तेदार और बच्चे थे. इस त्योहार के अवसर, वे भी अपने परिवारों के साथ खुशी-खुशी इस पल का आनंद ले सकते थे, लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गयी. केंद्रीय मंत्री ने सीएम व मेयर पर लगाये गंभीर आरोप : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने का काम किया है. सुकांत मजूमदार ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दुर्गापूजा के पावन अवसर पर जब बंगाल मौत और तबाही से जूझ रहा था, तब ममता बनर्जी और उनकी टीम झूठ परोसने और जनता का दर्द दबाने में लगी रही. श्री मजूमदार ने मुख्यमंत्री द्वारा अचानक बारिश होने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये. सुकांत मजूमदार ने कहा कि जब लोगों को मदद की जरूरत थी, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झूठ फैलाने में लगी थीं और मंत्री फिरहाद हकीम सोफे पर बैठे थे. भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल किसी की दया पर नहीं जीता. हर बार की तरह बंगाल इस आपदा से भी उठ खड़ा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है