हरिरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ
अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आम जनों को मिल सके को लेकर प्रत्येक पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया. मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि काफी दिनों से हरिरा में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी. इसे लेकर जमीन भी अधिग्रहीत कर ली गयी है. बेशक उस स्थल पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नहीं हो सकी है. जिसमें आने वाले दिनों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होगा. मुखिया श्री सिंह ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से अब ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है. उप स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवाई के साथ प्राथमिक चिकित्सा के लगभग सभी सामान उपलब्ध कराए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
