किचटो में करम पूर्व संध्या समारोह में थिरके छात्र-छात्राएं
पिपरवार विकास विद्यालय, किचटो में सोमवार को करम पूर्व संध्या सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
पिपरवार. पिपरवार विकास विद्यालय, किचटो में सोमवार को करम पूर्व संध्या सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने नागपुरी गीतों पर झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. देर तक नृत्य-गीत का दौरा जारी रहा. विधायक भी कलाकार के रंग में रंगे दिखे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मांडर बजा छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की. इससे पूर्व विधायक के पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया. संचालन सूरज मुंडा ने किया. मौके पर सीएचपी मैनेजर धीर प्रताप, कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल कुमार, आनंद कुमार सिंह, शोभा कुजूर, धीरेंद्र कुमार शर्मा, गीता एक्का, कामेश्वर सिंह, बसंत नारायण महतो, मुखिया संगीता देवी, अंगद महतो, नागेश्वर महतो, लक्ष्मण मंडल, श्रवण महतो, अमर महतो, पूरन महतो, प्रीतम महतो सहित काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
