मध्य विद्यालय रंगपुरा की छत से गिरकर छात्र घायल

धमदाहा प्रखंड के रंगपुरा दक्षिण स्थित मध्य विद्यालय रंगपुरा की छत से गिरकर एक छात्र घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र को नजदीकी चिकित्सक से उपचार कराया गया.

By Abhishek Bhaskar | September 1, 2025 7:09 PM

धमदाहा. धमदाहा प्रखंड के रंगपुरा दक्षिण स्थित मध्य विद्यालय रंगपुरा की छत से गिरकर एक छात्र घायल हो गया. इसके बाद घायल छात्र को नजदीकी चिकित्सक से उपचार कराया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय के सभी छात्र खेलने लगे. इसी दौरान कुछ छात्र शौचालय की छत पर चढ़कर कूदफांद करने लगे. इसी दौरान सत्यम कुमार छत से गिरकर घायल हो गया. इस संबंध में विद्यालय प्रधान अर्चना कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद सभी बच्चे खेलने लगे. इसी बीच खेल खेल में एक छात्र सत्यम कुमार शौचालय की छत से गिर गया जिसके बाद उसका उपचार कराया गया. उपचार के बाद छात्र की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में उपस्थित 430 छात्र की पूरी जिम्मेदारी मुझ अकेली शिक्षक पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के अन्य सभी पुरुष शिक्षक एसआइआर के कार्य में लगे हुए हैं. इससे समूचे छात्र के पठन-पाठन सहित मध्याह्न भोजन के साथ ही देखरेख की पूरी जिम्मेदारी मुझपर आ गयी. वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है