Chaibasa News : आज से 92 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों पर रुकेंगी

सागरा, लोटापहाड़, कालुंगा, जराइकेला, गड़पोस, बिसरा, भालूलता, बामड़ा में रुकेंगी ट्रेनें

By ATUL PATHAK | August 31, 2025 11:06 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव 1 सितंबर से शुरू हो जायेगा. ट्रेनों के ठहराव होने से सोनाखान, पोसैता, लोटापहाड़, कालुंगा, जराइकेला, धुतरा, बिसरा, भालूलता, बामड़ा, राजखरसावां, कांड्रा, बागडीही, सागरा, गड़पोस स्टेशनों की रौनक लौट आयी है. करीब पांच साल से ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा था. इससे रेलवे स्टेशनों के संसाधन बेकार हो गये थे. स्टेशन व प्लेटफार्म में गंदगी पसर गयी थी. छोटे रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई व संसाधनों का उपयोग फिर से होने लगा है. मालूम रहे कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने 1 सितंबर से 92 ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों में पूर्व की भांति ठहराव दी है.

बिलासपुर के छोटे स्टेशनों में रुकेंगी दपू रेलवे की ये ट्रेनें:

साउथ इस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर ने दपू रेलवे की 5 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों में ठहराव की स्वीकृति दी है. 1 सितंबर से यह एक्सप्रेस ट्रेनें बिलासपुर के अलग-अलग स्टेशन बेल्हा, देवबलोदा, गतोरा, बेलगहना, ब्रजराजनगर व किरोड़ीमलनगर में प्रयोगिक तौर पर रुकेंगी. ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इन स्टेशनों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिये बड़े स्टेशनों में जाना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है