बारिश से निबटने में राज्य सरकार विफल : कांग्रेस
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को कोलकाता की सड़कों को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने कोई इंतजाम नहीं किये.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मौसम विभाग ने नवरात्रि के दौरान पूजा अवधि में बारिश की भविष्यवाणी की थी, इसके बावजूद कोई इंतजाम नहीं किये गये और इसका नतीजा यह देखने को मिला कि कई लोगों की भारी बारिश के कारण मौत हो गयी. उन्होंने आगे कहा कि यह सब लापरवाही व अव्यवस्था का नतीजा है. उन्होंने सवाल उठाया कि मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी होने के बावजूद राज्य सरकार व केएमसी ने इंतजाम क्यों नहीं किये? श्री सरकार ने दावा किया कि उनके घर के सामने भी पानी जमा हुआ है, जिसमें कोई भी आदमी डूब सकता है.
श्री सरकार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि इन घटनाओं के लिए सीएम बिजली कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. अगर वास्तव में ऐसा है तो कार्रवाई क्यों नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
