एसएसबी ने इंडो-नेपाल सीमा पर 81 लीटर शराब सहित किया बाइक जब्त

45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी निओर ने गुरूवार की रात नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 229/1 के पास से 81 लीटर नेपाली शराब सहित एक बाइक जब्त की

By RAJEEV KUMAR JHA | September 26, 2025 7:07 PM

कुनौली 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी निओर ने गुरूवार की रात नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 229/1 के पास से 81 लीटर नेपाली शराब सहित एक बाइक जब्त की. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने तुरंत सूचना आधारित विशेष नाका पार्टी का गठन किया. नाका पार्टी ने रात 9:30 बजे देखा कि एक व्यक्ति नेपाल से मोटरसाइकिल पर बोरी में सामान लादकर भारत में छुपावदार रास्ते से प्रवेश कर रहा है. जैसे ही नाका पार्टी ने उसे रोकने की कोशिश की, संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की ओर भाग गया. तलाशी के दौरान बोरी से 81 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. जब्त शराब और मोटरसाइकिल को आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस थाना अंदरामठ को सुपुर्द कर दिया गया. इस ऑपरेशन में एसएसबी के उप निरीक्षक सामान्य रोमेश चंदर और अन्य जवान सक्रिय रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है