एसएसबी 45वीं बटालियन ने निकाली साइकिल रैली
रैली द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, उचित खान-पान व नियमित व्यायाम खेल आदि को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए जागरूक किया गया
वीरपुर. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हॉकी के जादूगर भारतरत्न मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक खेल दिवस मनाया गया. इसी क्रम में रविवार को एसएसबी 45वीं बटालियन ने एक साइकिल रैली का आयोजन किया. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि साइकिल रैली बटालियन मुख्यालय से वीरपुर नगर होते हुए मुंशी पिपराही बीओपी तक गई. रैली का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिकों को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करना, खेलों के महत्व को रेखांकित करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. इस रैली द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, उचित खान-पान व नियमित व्यायाम खेल आदि को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए जागरूक किया गया. इस आयोजन में बटालियन के उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत सिंह, सुमन सौरभ, निरीक्षक हितेश्वरी, रिजवान तथा अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
