hajipur news. खेल मनोरंजन के साथ ही अनुशासन व स्वास्थ्य को सुधारने का माध्यम : डीडीसी
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को साइकिल रैली का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया
हाजीपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को साइकिल रैली का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. इसका आयोजन जिला प्रशासन वैशाली एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. रैली का शुभारंभ उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना को विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है. राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं.
स्वस्थ शरीर-स्वस्थ समाज का दिया संदेश
जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों में खेलों के प्रति रुचि जगाना, युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना और प्रदूषण मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों और स्लोगनों के माध्यम से खेल दिवस के महत्व को उजागर किया. साइकिल रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई जिसमें स्कूली छात्र-छात्राए, भारत स्काउट एवं गाइड के सभी सदस्य, शिक्षक, खिलाड़ी और आम नागरिक शामिल हुए. प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘स्वस्थ शरीर- स्वस्थ समाज, फिट इंडिया–हिट इंडिया’ तथा ‘पर्यावरण संरक्षण’ का संदेश दिया. जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी बच्चों के साथ साइकिल रैली में भाग लिया. इनमें उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबु बैठा, जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रभारी समग्र शिक्षा जियाउल हक, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज सहित अनेक पदाधिकारियों ने साइकिल रैली में भाग लिया एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाया.जियाउल हक ने सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार ,हरिशंकर श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, अर्चना कुमारी, जितेश कुमार, रोशन कुमार, दुर्गेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना आम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
