दिघलबैंक में विद्युत विभाग का विशेष शिविर
प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
दिघलबैंक. प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने और ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की.बैठक में जेई अभय कुमार,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अंसारुल हक़ उपस्थित हुये. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिजली संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. शिविर में ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन, मीटर संबंधी समस्याओं और बकाया बिलों के भुगतान के लिए विशेष सहायता प्रदान की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी भाग लिया. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
