सामाजिक विकास मंच का किया गया गठन
सामाजिक विकास मंच का किया गया गठन
मधेपुरा. शहर के वार्ड नंबर दो में प्रबुद्ध समाजसेवियों की बैठक विनय कुमार झा के आवास पर सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता श्याम किशोर यादव ने की. उन्होंने कहा कि जिले की सांस्कृतिक व सामाजिक स्थिति पहले से कमजोर हुआ है. शहरी संस्कृति के कारण लोगों को आपस में समन्वय नहीं बन पा रहा है. कहा कि हम सभी समाजसेवी, अधिवक्ता, रंगकर्मी इसे गंभीरता से लें तो मधेपुरा एक बेहतर शहर बन सकता है. वहीं वरीय अधिवक्ता कौशल किशोर ने कहा कि शहर के विभिन्न समस्याओं से हम सभी वाकिफ हैं. कहा कि सरकारी महकमा गैरजिमेदार हो गया है. इसके लिए उसे अगाह करने की जरूरत है. वहीं अधिवक्ता सुचिन्द्र सिंह व धरनीधर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में मेडिकल लिटरेसी के साथ-साथ लीगल लिटरेसी भी जरूरी है. बंटी कुमार सिंह ने कहा कि अब जरूरत है कि हमलोग ऐसे सभी जिम्मेदार लोगों को लेकर एक मंच बनाए. जिसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सामाजिक विकास मंच मधेपुरा के नामक संस्था का गठन किया जाए. जिसमें 11 सदस्य कोर कमेटी बनायी जाय, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास किया. बैठक में वरीय रंगकर्मी सुकेश राणा, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
