काली पट्टी बांध कर शिक्षकों ने जताया विरोध
पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने पर जताया विरोध
आरा.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ उदवंंतनगर इकाई ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर संघ के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने एक सितंबर 2005 को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया था. साथ ही नयी पेंशन स्कीम बहाल किया था. सरकार के शिक्षक-कर्मचारी विरोध नीति के विरुद्ध शिक्षकों ने काला पट्टी बांध कर आक्रोश जताया. यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है. एक बार चुनाव जीतने पर विधायक व सांसद को सरकार पेंशन व अन्य भत्ते देती है, लेकिन कर्मियों का यह हक छीन लिया गया है. शिक्षकों को प्रोन्नति, पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, वेतन निर्धारण, सेवा निरंतरता सहित दर्जनों मांगों को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है, जो निंदनीय है. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में प्रेमजीत कुमार, नसीम अंसारी, रितेश कुमार, सुजाता कुमारी, राम कुमारी, नेहा कुमारी, लंदन मिश्रा, लाल देव, रमेश, अविनाश, राधेश्याम, प्रियंका , शशि शरण , सुरेन्द्र सहित बहुत से शिक्षकों ने विरोध जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
