स्कूली बच्चों ने स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन का लिया स्वाद
लक्ष्मीपुर. भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय गोड्डी में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इसमें मध्याह्न भोजन के दौरान स्कूली बच्चों को ताजा
लक्ष्मीपुर. भारत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय गोड्डी में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इसमें मध्याह्न भोजन के दौरान स्कूली बच्चों को ताजा तथा स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया. इसका आयोजन विद्यालय परिवार के तरफ से किया. भोजन में बच्चों को पूड़ी, आलू परवल की सब्जी, बुनिया तथा रसगुल्ले परोसे गये. खाना खाने के दौरान बच्चों को किन-किन बातों को ध्यान में रखना है उसके बारे में बताया गया. साथ ही हानिकारक भोजन के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस तिथि भोजन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का अनुपालन करना भी अनिवार्य है. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक शर्मा, जिला साधन सेवी एम डी एम राजेश कुमार सिंह, मध्याह्न भोजन बी आर पी मनीष कुमार सिंह, प्रखंड एम डी एम प्रभारी प्रजीत कुमार सिंह, स्थानीय नाजारी मुखिया नरेश कोड़ा, पूर्व मुखिया सीताराम साह, प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार साह वरीय शिक्षक कुशदेव प्रसाद सिंह के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व रसोइया उपस्थित थे. सभी ने तिथि भोजन का आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
