hajipur news. आपसी विवाद में तीन महिला समेत छह घायल

हरलोचनपुर सुक्की थाना के हरलोचनपुर गांव का मामला, घायलों का इलाज पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया

By Abhishek shaswat | September 24, 2025 7:06 PM

पातेपुर. हरलोचनपुर सुक्की थाना के हरलोचनपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद में हुए मारपीट में तीन महिला समेत छह लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, फिर वहां से डाक्टरों ने घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गांव की पप्पू महतो की पत्नी पार्वती देवी ने अपने पड़ोसी संजय महतो समेत अन्य छह लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घर पर आकर परिवार के छह लोगों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में उसकी दो बेटियां, बेटा, पति समेत छह लोगों को काफी चोट लगी है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है