सितंबर में भी मई-जून वाली तपिश, ओपीडी में आये दो मरीज बेहोश

मॉडल अस्पताल में इलाज कराने आये थे दोनों इमरजेंसी में की गयी चिकित्सा, घर भेजा गया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सितंबर में भी मई-जून वाली तपिश पड़ रही है.

By Kumar Dipu | September 26, 2025 8:09 PM

मॉडल अस्पताल में इलाज कराने आये थे दोनों इमरजेंसी में की गयी चिकित्सा, घर भेजा गया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सितंबर में भी मई-जून वाली तपिश पड़ रही है. मॉडल अस्पताल में दो मरीज गर्मी व उमस के कारण बेहोश हो गये. दोनों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनमें हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले. अस्पताल के ओपीडी स्थित पर्ची काउंटर के समीप बड़ी संख्या में मरीज कतार में लगे थे. इसी दौरान अर्चना बेहोश होकर गिर पड़ीं. उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया. उनका इलाज चल ही रहा था कि एक और युवक गश खाकर गिर पड़ा. उसे भी वार्ड में भर्ती किया गया. मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, दोनों मरीजों को वार्ड में रेफर किया गया. दोनों सिरदर्द, उल्टी-दस्त व बुखार की शिकायत लेकर ओपीडी में आये थे. इलाज के बाद आराम मिलने पर दोनों को घर जाने दिया गया. ::::::::::::::::::::::::

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है