सिकरियां में उत्पाती बंदरों ने आधा दर्जन लोगों को काटा
सासाराम ग्रामीण. सासाराम नगर निगम क्षेत्र के सिकरियां में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. गत 10 दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों
सासाराम ग्रामीण.
सासाराम नगर निगम क्षेत्र के सिकरियां में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. गत 10 दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को बंदरों ने काटा है. सिकरियां निवासी विजय बहादुर मिश्रा, शिला देवी, दिनेश कुमार ने बताया कि करीब दो माह से गांव में बंदरों का झुंड रह रहा है. उसके बाद अचानक इधर दो दिनों से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है. इसमें हम सभी को कांट लिये हैं. अब तो घर की महिलाएं अपने बच्चों को कह रही हैं कि मत जा बाबू बंदर काट लेगा. बंदर के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है. इस पर विभाग के कुछ कर्मियों ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया है. मगर उस वक्त बंदर नजर नहीं आया. बंदरों की आतंक से लोग दहशत में है. इस संबंध में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही पिंजरा लगया जा रहा है. उसे बंदर उस जगह से भाग जा रहे है. हमलोग किंग बंदर को पकड़ने के फिराक में है. उसके लिए प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
