राजद पंचायत अध्यक्ष को एसआइ ने किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

राजद पंचायत अध्यक्ष को एसआइ ने किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

By RAJKISHORE SINGH | September 1, 2025 10:32 PM

खगड़िया. चौथम थाना के एसआइ द्वारा राजद के पंचायत अध्यक्ष को फोन पर गाली-गलौज तथा बर्बाद किए जाने की धमकी देने का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है. मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत निवासी दिनेश पासवान के पुत्र मनोज पासवान ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि चौथम थाना के एसआइ संतोष कुमार द्वारा दलित को गाली-गलौज करने, अवैध राशि नहीं देने पर बर्बाद करने की धमकी देने को लेकर एससी-एसटी के तहत केस दर्ज करने की शिकायत की है. पीड़ित दिनेश पासवान ने बताया कि चौथम के छात्र नेता सुमित कुमार को लेकर बीते 21 अगस्त 2025 को चौथम थाना गया, जहां दारोगा संतोष ने कहा कि सात अभियुक्त है. कागज देते हैं सभी से घर पर हस्ताक्षर करवाकर और तीन-तीन हजार प्रति आरोपित के दर से दे देना. उन्होंने कहा कि थाना से ही जमानत करवा देंगे. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच थाना के सीसीटीवी और मोबाइल के तकनीकी जांच से स्पष्ट होगा. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो जांच की जायेगी. सच निकलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है