श्याम फाउंडेशन गुरुजनों को कल करेगा सम्मानित
बरौली. प्रखंड स्थित श्याम फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड सहित अन्य सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.
बरौली. प्रखंड स्थित श्याम फाउंडेशन के द्वारा प्रखंड सहित अन्य सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जानकारी देते हुए श्याम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम भाई ने बताया कि शिक्षक न केवल हमारे भाग्य विधाता बल्कि राष्ट्रनिर्माता भी हैं. उनका सम्मान करके हम स्वयं को गौरवान्वित महसुस करेंगे. इनका जितना सम्मान किया जाये वो कम है. शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर तीन सितंबर को बरौली के रमेश मैरेज हॉल में दिन के तीन बजे सभी सेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, जहां उनका सम्मान कर हम खुद गौरवान्वित होंगे. शिक्षक हमारे आदर्श हैं और आदर्श लोगों का सम्मान करने की क्षमता किसी में नहीं है, हमें केवल उनका आशीर्वाद चाहिए. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रबंधक प्रेमप्रकाश शर्मा, नीतीश कुमार, रंजन सिंह, विशाल कुमार आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
