शतरंज में तेजस, देवराज व वैभव शीर्ष पर

डी-15 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कलमबाग चौक स्थित मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर- 17 शतरंज चैंपियनशिप शुरू हुई. 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें

By KUMAR GAURAV | December 3, 2025 7:09 PM

डी-15 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कलमबाग चौक स्थित मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर- 17 शतरंज चैंपियनशिप शुरू हुई. 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें आठ अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं. पहले दिन के मैच समाप्ति पर दो चक्र की बाजी के बाद दो अंक लेकर तेजस शांडिल्य, देवराज, वैभव मिश्रा, यथार्थ नथानी शीर्ष पर हैं. वहीं युवान रमन, सिद्धार्थ शांडिल्य, यश रमण, नव्या गोयनका, पार्थ, अग्रिमा राज एक-एक अंक लेकर द्वितीय स्थान पर बने हुए हैं. मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित चार खिलाड़ी छह दिसंबर से बांका में राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चौधरी व नवोदित खिलाड़ी मानविक मुकेश के साथ शतरंज की बाजी खेलकर की गयी. संघ के सचिव हिमांशु, उपाध्यक्ष रविशंकर, आभास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है