श्रमदान व मतदाता जागरूकता रैली निकाल आम लोगों को किया जागरूक
श्रमदान व मतदाता जागरूकता रैली निकाल आम लोगों को किया जागरूक
रामगढ़ चौक. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय से श्रम दान व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. डीएम मिथिलेश मिश्र, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी सुमित कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे. वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार, मैं भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं, जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया . डीएम ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व ग्रामीणों को मतदान के महत्व व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जानकारी दी. साथ ही अधिक से अधिक मतदान हो इसका भी आह्वान किया. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जो उपाय किये जा सकते हैं, वो सारे कार्य तत्परतापूर्वक कीजिये. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) वंदना पांडेय ने सभी सेविकाओं का उत्साहवर्द्धन किया. अंत में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) वंदना पांडेय, बीडीओ गौतम कुमार, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
