शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडीस्थान सहनी टोला में रविवार देर रात घरेलू विवाद में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडीस्थान सहनी टोला में रविवार देर रात घरेलू विवाद में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में 22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार ने वासुदेवपुर थाने में अपने ही पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि चंडीस्थान सहनी टोला निवासी वीरू सहनी राजमिस्त्री का काम करता है. रविवार की शाम वह काम से घर लौटा तो किसी बात को लेकर उसकी पत्नी पुतुल देवी से झगड़ा हो गया. वीरू ने दरवाजा बंद कर अपनी पत्नी की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. पुतुल देवी की बहन आशा पास में ही रहती है, जो झगड़े की सूचना मिलने पर झगड़ा शांत कराने उसके घर पहुंची. उसने बताया कि दरवाजा बंद था और पुतुल जमीन पर पड़ी थी. जबकि पीछे से रोशनदान तोड़कर वीरू भाग निकला. जिसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर जमीन पर पड़ी पुतुल देवी की नब्ज टटोली तो वह मृत पायी गयी. परिजनों ने घटना की सूचना वासुदेवपुर थाना को दी. उसके जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गये. जहां आन ड्यूटी चिकित्सक ने पुतुल को मृत घोषित कर दिया गया. इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुतुल देवी की बड़ी बहन आशा देवी ने बताया कि मायके व ससुराल एक ही गांव में था. बताया कि दंपती को शराब की लत थी. दोनों शराब के नशे में हमेशा एक दूसरे से झगड़ा करते थे.
पुत्र ने हत्यारे पिता के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर रविवार की रात चंडीस्थान सहनी टोला वासुदेवपुर पुलिस पहुंची. हत्यारे पति की खोजबीन की. गांव में छिपे हत्यारे पति वीरू को गिरफ्तार कर लिया. पुत्र रौशन कुमार ने वासुदेवपुर थाना में शिकायत की है. पिता पर घरेलू विवाद में पीट-पीटकर मां की हत्या का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
