शिक्षक संघ ने क्षतिपूरक अवकाश देने को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से क्षतिपूरक अवकाश की स्वीकृति को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार को आवेदन सौंपा गया है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि
प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से क्षतिपूरक अवकाश की स्वीकृति को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार को आवेदन सौंपा गया है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पात्रांक 2176 के 13 जून 2025 के आदेशानुसार 21 जून को तृतीय शनिवार अवकाश के दिन सामान्य दिनों की भांति जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को खोलकर विद्यालयों में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. वहीं, 20 दिसंबर को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एक से कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा 23 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जबकि 20 दिसंबर तृतीय शनिवार के दिन विद्यालय में अवकाश घोषित था. संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि अवकाश के दिनों में भी सामान्य दिनों की भांति विद्यालय में कार्य लिया गया है. 21 जून को तृतीय शनिवार को अवकाश था, लेकिन सामान्य दिनों की भांति विद्यालय खोलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. वहीं 20 दिसंबर तृतीय शनिवार के दिन विद्यालय में अवकाश घोषित था, लेकिन परीक्षा आयोजित की गयी. क्षतिपूरक अवकाश की स्वीकृति देने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. अब तक किसी प्रकार की कोई सूचना विद्यालयों को नहीं दी गयी है. वहीं मामले लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार कहा कि जो न्याय संगत होगा वह किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
