शिक्षाविद किशोरी मोहन की मनायी गयी 10वीं पुण्यतिथि

कान्हाचट्टी. प्रखंड के डगडगवा मैदान में शिक्षाविद किशोरी मोहन प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि प्रो श्यामसुंदर

By DINBANDHU THAKUR | January 16, 2026 6:10 PM

कान्हाचट्टी. प्रखंड के डगडगवा मैदान में शिक्षाविद किशोरी मोहन प्रसाद की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि प्रो श्यामसुंदर प्रसाद दांगी ने कहा कि किशोरी मोहन का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है. उनके द्वारा दशकों पूर्व लगाये गये शिक्षा बीज आज बरगद के रूप में परिणत हो चुका है. तुलबुल पंचायत में उन्होंने जो शिक्षा का अलख जगाया था, आज परिणाम दिखा रहा है. तुलबुल पंचायत के काफी संख्या में लोग सरकारी नौकरी में हैं. पूरे प्रखंड में सबसे अधिक सरकारी नौकरी में तुलबुल पंचायत से हैं. उन्होंने तुलबुल में प्राथमिक स्कूल की स्थापना की थी, जो आज प्लस टू विद्यालय हो गया है. वहीं स्कूली छात्रों के बीच आयोजित क्विज में सफल विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर प्लस टू उवि तुलबुल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, हेमराज कुमार ठाकुर, महरू राम, निर्मल प्रजापति, सुनील रजक, मुखिया प्रतिनिधि जयनंदन राम, पंसस राजेंद्र यादव, फुलेश्वर सिंह, रामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है