शहर में 66 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का होगा निर्माण
भभुआ सदर. शहर में 66 लाख की लागत से हाइटेक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. शुक्रवार को बनने वाले लाइब्रेरी का नप अध्यक्ष व इओ द्वारा फीता काटकर शिलान्यास
भभुआ सदर. शहर में 66 लाख की लागत से हाइटेक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. शुक्रवार को बनने वाले लाइब्रेरी का नप अध्यक्ष व इओ द्वारा फीता काटकर शिलान्यास किया गया. नप इओ ने बताया कि नगरवासियों के लिए हाइटेक लाइब्रेरी काफी मददगार साबित होगी, जिसमें सारी आधुनिक सुविधा वाईफाई और कंपीटीशन आदि की पुस्तकें रहेगी. इसका संचालन कैसे होगा यह बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा, इसे नि:शुल्क किया जाये या इसका कुछ शुल्क रखा जायेगा बोर्ड में निर्णय पारित होने के बाद साफ हो सकेगा. उन्होंने बताया सम्राट अशोक क्लब के ऊपर दूसरे मंजिल पर इसका निर्माण कराया जायेगा, जिसकी लागत 66 लाख रुपये होगी. साथ ही बताया कि हाइटेक लाइब्रेरी का 6 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराया जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका क्षेत्रफल पांच हजार स्क्वायर फिट होगा. लाइब्रेरी में आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, जिससे आजकल के नौजवानों के लिए कंपीटीशन की तैयारी करने में यह लाइब्रेरी काफी सहयोगी साबित होगी. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक क्लब भवन भी लगभग पूरा हो चुका है, इसका भी शीघ्र उद्घाटन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
