शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का मना शहादत दिवस

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नव मुस्कान फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था ने मदरसा नेजामिया गरीब नवाज पाकडीह सर्खेलडीह में शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का 169वां शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व

By UMESH KUMAR | January 8, 2026 7:28 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नव मुस्कान फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था ने मदरसा नेजामिया गरीब नवाज पाकडीह सर्खेलडीह में शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का 169वां शहादत दिवस मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व मौलाना इशाक अंसारी ने किया. विद्यार्थियों के बीच उन दोनों वीर सपूतों के भारत की आजादी में योगदान का विस्तार से वर्णन किया गया. मौके पर खिराज ए अकीदत पेश किया गया. विद्यार्थियों के बीच काॅपी, कलम और चाॉकलेट भी बांटा गया. संस्था के सलाहकार कौरेश अंसारी ने कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी में झारखंड के शहीद शेख भिखारी एवं राजा टिकैत उमराव सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे. झारखंड में अंग्रेजी शासन के विरोध से हर जगह अंग्रेजी हुकूमत कमजोर हुए थे. उन लोगों को चुटू पाली घाटी में फांसी दे दी गयी थी. उनकी पुण्यतिथि को हर साल शहादत दिवस के रूप में याद किया जाता है. बालिका मदरसा जामिया मिसबाह लिल बनात के नाजिम हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई में झारखंड के वीर सपूतों की कुर्बानियां शामिल है. मौके पर समाजसेवी मो रफीक अंसारी, मौलाना इशाक अंसारी, समीम अंसारी, मौलाना सद्दाम हुसैन, मो रफीक अंसारी, नजीरूद्दीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है