saran news : समाजवाद के मजबूत आवाज थे शारदानंद सिंह : सांसद

saran news : संकल्प दिवस के रूप में याद किये गये जेपी सेनानी शारदानंद

By SHAILESH KUMAR | September 25, 2025 9:18 PM

दाउदपुर (मांझी). मांझी के बरवां गांव स्थित पैतृक निवास पर समाजवादी आंदोलन के अग्रणी योद्धा एवं अमर शहीद छट्ठू गिरि स्मारक समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता शिवनाथ पुरी ने की. वहीं, मंच का संचालन राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जेपी सेनानी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. इस बीच शहीद स्मारक समिति दाउदपुर सारण से जुड़े सदस्यों ने गगनभेदी नारों के बीच शारदानंद सिंह के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायक रमेश सजल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि गीत की अनेक प्रस्तुतियां दीं. वहीं इस अवसर पर श्रमिक आंदोलन के साम्यवादी नेता ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि जेपी सेनानी शारदानंद सिंह आजीवन शोषित-पीड़ितों के संबल बने रहे. उनका कहना था कि जबतक समाज के अंदर अंतिम पायदान पर खड़े आम आदमी का आंसू रहेगा, तब तक धरती पर तूफान रहेगा. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि जेपी सेनानी बाबू शारदानंद सिंह आजीवन शहीदों के सपनों को पूरा करने में अपनी सारी उम्मीदें लगायीं, जो आज भी अधूरा है. वे वास्तव में जनप्रिय समाजवादी नेता थे. मौके पर श्रद्धांजलि संकल्प सभा को पूर्व प्राचार्य ओमप्रकाश सिंह, जेपी सेनानी लगनदेव तिवारी, श्यामानंद विद्रोही, शंभू प्रसाद, कैलाश पंडित, कन्हैया यादव, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, अभिषेक सिंह, विशाल कुमार सहित हरिमोहन सिंह गुड्डू व अन्य समाजसेवी लोगों ने संबोधित किया. वहीं आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रकट शहीद स्मारक समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत जेपी सेनानी शारदानंद सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह, ब्रृजभूषण सिंह, संजय सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है