Bhagalpur news साली से मोबाइल पर बात करने के विरोध में शाहरुख को मारी गोली
साली से मोबाइल पर बात करने के विरोध में शाहरूख को गोली मार कर घायल कर दिया
साली से मोबाइल पर बात करने के विरोध में शाहरूख को गोली मार कर घायल कर दिया. नवगछिया थाना में घायल के भाई मो साहेब अंसारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. केशव झा, धनीक चंद्र भगत को नामजद आरोपित बनाया गया. मुमताज मुहल्ला में अपराधियों ने शाहरूख को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया, वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया. भागलपुर से पटना रेफर कर दिया. पटना के मेदांता में शाहरूख का इलाज चल रहा है. केशव झा का शाहरूख से दोस्ती थी. केशव झा ने ही फोन कर शाहरूख को बुलाया. शाहरूख आने के पश्चात केशव झा, धनीक चंद्र भगत वहां पर पूर्व से मौजूद थे. धनीक चंद्र भगत ने गाली गलौज करते हुए गोली मार दी. एक गोली सीने व एक गोली पेट में लगी है. धनीक चंद्र भगत की साली से शाहरूख फोन पर बात करता था. धनीक चंद्र भगत शाहरूख को फोन करने से मना करता था. इस विवाद को लेकर शाहरूख को गोली मार दी. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बतायी कि 11:30 बजे नवगछिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मुमताज मुहल्ला में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया है. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीपीओ नवगछिया व नवगछिया थाना टीम घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण व मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत जख्मी से मिलकर पूछताछ की. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए एसपी नवगछिया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना से महज दो घंटे के अंदर कांड में शामिल आरोपित मक्खातकिया के धनिक चंद्र भगत को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ने कांड अपनी संलिप्तता स्वीकार करघटना का कारण जख्मी व उसकी साली से बातचीत बताया है. पुलिस केशव झा को व हथियार बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
