शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्र घंटा की हुई पूजा
हिरणपुर. मवेशी हाट में चल रहे शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां चंद्र घंटा की पूजा-अर्चना की. पुरोहित सुजय पांडे ने बताया कि मां
हिरणपुर. मवेशी हाट में चल रहे शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां चंद्र घंटा की पूजा-अर्चना की. पुरोहित सुजय पांडे ने बताया कि मां दुर्गा की तीसरी शक्ति को चंद्र घंटा कहा जाता है. उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र होता है, जिसके कारण वे चंद्र घंटा कहलाती हैं. देवी का यह स्वरूप शिवदुती के नाम से भी प्रसिद्ध है. बताया कि मां चंद्र घंटा की पूजा से व्यक्ति को मानसिक शांति, स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता और बौद्धिक विकास प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इनकी आराधना से शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव मिलते हैं. मान्यता है कि असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्र घंटा ने अपने घंटे की टंकार से राक्षसों का संहार किया था. उनकी उपासना से मणिपुर चक्र जाग्रत होता है, जिससे भय, अनिद्रा और चिंता दूर होती है. नवरात्रि महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भजन-कीर्तन और मां की आरती के साथ पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भगत, बिपिन यादव, विकास रविदास, लक्ष्मण गुप्ता और संजय साहा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
