Seraikela News : राजनगर थाना को झाड़-फूंक की अनुमति देने की मांग पर सड़क जाम, हंगामा

राजनगर. आदिवासी सेंगेल अभियान के आवेदन पर राजनगर पुलिस ने अंधविश्वास की जांच शुरू कर दी. इसके बाद गंभीर बीमारियों का इलाज झाड़-फूंक करने का दावा करने वाली गोविंदपुर की

By ATUL PATHAK | May 11, 2025 12:06 AM

राजनगर. आदिवासी सेंगेल अभियान के आवेदन पर राजनगर पुलिस ने अंधविश्वास की जांच शुरू कर दी. इसके बाद गंभीर बीमारियों का इलाज झाड़-फूंक करने का दावा करने वाली गोविंदपुर की महिला ने झाड़-फूंक बंद कर दिया. ऐसे में शनिवार को झाड़-फूंक कराने आये लोगों ने गुस्से में हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. राजनगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी चंचल कुमार से मांग रखी कि उक्त महिला को झाड़-फूंक करने आदेश दें. थाना प्रभारी ने कहा कि थाना में झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को रोकने का आवेदन आया है. उसी आवेदन पर जांच चल रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. अभी किसी पर मामला दर्ज नहीं हैं. कुछ देर बाद सभी लोग थाना से चले गये. मरीज के परिजनों का कहना था कि झाड़-फूंक के लिए टोकन लिया है. हमलोग ओडिशा के भुवनेश्वर, नालको, बालेश्वर, झारखंड से धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, घाटशिला आदि क्षेत्रों से आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है